अपनी राय::::ोजनाबद्ध रणनीति का रहा है अभाव

डॉ अनिल कुमार पांडेय, हड्डी रोग विशेषज्ञरांची: राज्य का विकास योजनाबद्ध रणनीति के अभाव के कारण नहीं हो सका है. इसका मुख्य कारण अस्थायी सरकार का होना है. स्थायी सरकार को निर्णय लेने में आसानी होती है. गठजोड़ की सरकार में कई बार चाहते हुए भी सरकार कुछ निर्णय नहीं ले पाता है. अगर सही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 6:01 PM

डॉ अनिल कुमार पांडेय, हड्डी रोग विशेषज्ञरांची: राज्य का विकास योजनाबद्ध रणनीति के अभाव के कारण नहीं हो सका है. इसका मुख्य कारण अस्थायी सरकार का होना है. स्थायी सरकार को निर्णय लेने में आसानी होती है. गठजोड़ की सरकार में कई बार चाहते हुए भी सरकार कुछ निर्णय नहीं ले पाता है. अगर सही मायने में राज्य का विकास करना है तो जनता को अपने मताधिकार को पहचाना होगा. वोट के लिए घर से निकल कर सही उम्मीदवार को चुनना होगा. अगर ऐसा हम नहीं करते है तो हमें पिछली सरकार को कोसने का अधिकार नहीं है. हमारे पास मताधिकार की वो शक्ति है, जिसका उपयोग कर हम राज्य की तसवीर और तकदीर दोनों बदल सकते है. युवाओं को भी अपनी शक्ति को जानना होगा. वोट के लिए समाज के लोगों का जागरूक करना होगा.

Next Article

Exit mobile version