मैं भगोड़ा नहीं हूं : फडणवीस
एजेंसियां, नयी दिल्ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र पडणवीस ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कह कि वे उनकी (केजरीवाल) की तरह भगोड़े नहीं हैं. शनिवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान फडणवीस ने कहा कि सरकार बनाते समय उनके पास दो विकल्प थे. इनमें पहला था कि […]
एजेंसियां, नयी दिल्ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र पडणवीस ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कह कि वे उनकी (केजरीवाल) की तरह भगोड़े नहीं हैं. शनिवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान फडणवीस ने कहा कि सरकार बनाते समय उनके पास दो विकल्प थे. इनमें पहला था कि वह केजरीवाल की तरह भाग जाते और दूसरा विकल्प था कि अपने कार्य के प्रति दृढ़ निश्चयी बने रहना. मैंने दूसरा रास्ता चुना, क्योंकि मुझे मेरे काम पर भरोसा था. फडणवीस ने शिव सेना के साथ बातचीत में सफलता का भरोसा जताते हुए कहा कि वह पहले भी भाजपा की मित्र रही है और भविष्य में भी दोनों दल मित्र बने रहेंगे. उनका यह बयान उस वक्त आया है, जब दो दिनों पहले केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता राजीव प्रताप रुडी ने उम्मीद जतायी थी कि शिव सेना के साथ बातचीत में कुछ अच्छा निकलकर सामने आयेगा. दोनों दलों में सुलह करने और गंठबंधन को लेकर दबाव बढ़ रहा है, ताकि राकांपा से दूरी रखी जा सके.