विधायक लोबिन हेंब्रम की परीक्षा आज, खतियान को लेकर करेंगे रैली लेकिन झामुमो ने किया किनारा
आज झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने खतियान को लेकर बोरियो में रेली आयोजित की है, हालांकि झामुमो खुद को इस रैली से किनारा कर लिया है. ऐसा निर्देश प्राप्त है कि जो ऐसा करेंगे उन्हें पार्टी अनुशासनहीन मानेगी और उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी
Jharkhand News रांची : खतियान को लेकर झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम में बोरियो में तीन अप्रैल को रैली आहुत की है. हालांकि झामुमो ने इस रैली से किनारा कर लिया है. खबर है कि झामुमो के कार्यकर्ताओं को इसमें हिस्सा नहीं लेने का निर्देश दिया गया है. जो जायेंगे, उसे पार्टी द्वारा अनुशासनहीनता समझा जायेगा.
ऐसी हिदायत दी गयी है. हालांकि झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा कि यह पार्टी की रैली ही नहीं है तो पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता इसमें क्यों शामिल होंगे. पार्टी का कार्यक्रम चार अप्रैल को हजारीबाग में है. बोरियो में किसी तरह का कोई कार्यक्रम पार्टी का नहीं है. लोबिन जो कर रहे हैं, वो उनका निजी कार्यक्रम होगा.
लोबिन का होगा टेस्ट :
लोबिन हेंब्रम की इस रैली से ही टेस्ट हो जायेगा कि उनके पक्ष में कितने लोग हैं. बोरियो में आयोजित इस रैली को प्रशासन द्वारा भी कोरोना गाइडलाइन का हवाला देकर अनुमति नहीं दी गयी है. हालांकि लोबिन अड़े हुए हैं कि वह खतियान रैली करके रहेंगे. उन्होंने होर्डिंग्स में शिबू सोरेन की तस्वीर भी लगायी है.
झारखंड नवनिर्माण के लिए 15 को महाजुटान
लोबिन हेंब्रम पार्टी से इतर 15 अप्रैल को घाटशिला में झारखंड नवनिर्माण के लिए होने जा रहे महाजुटान में भी शामिल होंगे. झारखंडी पहचान, भाषा, संस्कृति और खतियान के नाम पर हो रहे महाजुटान से जुड़े पोस्टर में लोबिन के अलावा शैलेंद्र महतो, सूर्य सिंह बेसरा, गीता श्री उरांव, जयराम महतो, देवेंद्र नाथ महतो, मंडल मुर्मू, बेजू मुर्मू, राजीव बास्के, तीर्थ नाथ आकाश, प्रेम शाही मुंडा, पूर्व विधायक सीमा महतो और उनके पति अमित महतो की तस्वीर लगी हुई है. इस महाजुटान से भी झामुमो ने पार्टी को अलग रखा है. पार्टी के जानकार बताते हैं कि लोबिन का यह कदम भी पार्टी के खिलाफ ही माना जायेगा.
Posted By: Sameer Oraon