रांची: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की जनता को गुमराह कर रहे हैं. ऐसी बातें कहीं, जो व्यावहारिक नहीं है. ऐसा लगा कि वह विदाई भाषण दे रहे थे. मुख्यमंत्री खुद मान रहे हैं कि उनकी जगह जेल में है. उन्हें पता है कि इस तरह लूटनेवालों की जगह जेल में होती है. श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में एक परिवार बालू, कोयला और जमीन लूटने में लगा है. बिचौलिये सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य के लोगों की भावना के साथ है.
हमने हमेशा हितों की चिंता की है. वर्ष 1998-99 में केंद्र में सरकार बनी, तो भाजपा ने अलग राज्य दिया. हम स्थानीय नीति और ओबीसी को 29 प्रतिशत आरक्षण पहले दे चुके थे. ये कोई नयी बात नहीं कर रहे हैं. तब मामला कोर्ट में फंस गया था. कोर्ट ने निरस्त कर दिया. श्री मरांडी ने कहा कि ये जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.
इनको नौवीं अनुसूची में शामिल करने की जरूरत नहीं थी. जिन-जिन बिंदुओं को कोर्ट ने इंगित किया था, उसे दुरुस्त करना चाहिए था. झारखंडियों को ये हक देना नहीं चाहते हैं. केवल राजनीतिक एजेंडा बनाना चाहते हैं. यह सुधार कर ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दे सकते थे. मुख्यमंत्री कर्नाटक की बात कर रहे हैं. कर्नाटक ने पूरी प्रक्रिया कर नौवीं अनुसूची में डालने का आग्रह किया था. सरकार की लूट की पोल खुल रही है, तो ये हड़बड़ी में सबकुछ ला रहे हैं. झारखंडियों को ठगने का काम कर रहे हैं.