डालटनगंज व गुमला में आज सोनिया गांधी की सभाएं
डालटनगंजस्थान : समय : 11.30 बजे दिनगुमलास्थान : परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियमसमय : 1.30 बजे दिन22 गुम 9 में सभा स्थल व तैयारी में लगे कांग्रेसी नेता रांची. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी रविवार को डालटनगंज और गुमला में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी. श्रीमती गांधी विशेष विमान से रांची आयेंगी. हेलीकॉप्टर से […]
डालटनगंजस्थान : समय : 11.30 बजे दिनगुमलास्थान : परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियमसमय : 1.30 बजे दिन22 गुम 9 में सभा स्थल व तैयारी में लगे कांग्रेसी नेता रांची. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी रविवार को डालटनगंज और गुमला में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी. श्रीमती गांधी विशेष विमान से रांची आयेंगी. हेलीकॉप्टर से पहले डालटनगंज जायेंगी. फिर दिन के 1.30 बजे हेलीकॉप्टर से गुमला पहुंचेंगी. शहर के करमटोली मैदान में हेलीपैड बनाया गया है. वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच गाड़ी से सभा स्थल पहुंचेंगी. सोनिया की सभाओं को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पूरे स्टेडियम की बेरिकेडिंग की गयी है. स्टेडियम को एसपीजी ने सुरक्षा घेरे में लिया है. ग्राउंड की हर दो घंटे पर जांच की जा रही है.