तीन खहिलान में आग लगी
150 क्विंटल धान जल कर राख चान्हो़ थाना क्षेत्र के मुरतो गांव में शुक्रवार की रात अलग-अलग तीन खलिहान में आग लग गयी. इस घटना में खलिहान में दौनी के लिए रखे लगभग 150 क्विंटल धान जल कर राख हो गये. बताया जा रहा है कि रात करीब आठ बजे इन खलिहानों में आग लगी. […]
150 क्विंटल धान जल कर राख चान्हो़ थाना क्षेत्र के मुरतो गांव में शुक्रवार की रात अलग-अलग तीन खलिहान में आग लग गयी. इस घटना में खलिहान में दौनी के लिए रखे लगभग 150 क्विंटल धान जल कर राख हो गये. बताया जा रहा है कि रात करीब आठ बजे इन खलिहानों में आग लगी. लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन आग बुझने तक दया उरांव, महबूब अंसारी व सिलवेस्टर कुजूर के लगभग 150 क्विंटल धान जल कर राख हो गये. प्रभावितों के मुताबिक किसी ने जान बूझ कर खलिहान में आग लगायी थी. मामले की सूचना चान्हो पुलिस के अलावा अंचल कार्यालय को भी दी गयी है.