ओके….मतदाता जागरूकता रैली निकली

फोटो:-22हुसपीएच01-छात्र व शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालीहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर थाना स्थित उमवि बभंडी की छात्र-छात्राओं ने शनिवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार सिंह की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली विद्यालय परिसर से होते हुए बभंडी रोड, बंशीपुर इमलीतर, मैन बाजार दूरभाष केंद्र होते हुए वापस विद्यालय परिसर पहुंची. रैली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:01 PM

फोटो:-22हुसपीएच01-छात्र व शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालीहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर थाना स्थित उमवि बभंडी की छात्र-छात्राओं ने शनिवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार सिंह की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली विद्यालय परिसर से होते हुए बभंडी रोड, बंशीपुर इमलीतर, मैन बाजार दूरभाष केंद्र होते हुए वापस विद्यालय परिसर पहुंची. रैली में छात्र-छात्राओं ने पोस्टर, बैनर तथा हाथ में तख्ती लेेकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. मौके पर छात्र-छात्राओं ने मतदान हमारा अधिकार है, मिल जुल कर मतदान करे तथा किसी के बहकावे में मत आना, सोच समझ कर इवीएम मशीन का बटन दबाना का नारा लगाया. मतदाता जागरूकता रैली को जगह जगह पर लोगों ने उस कार्य को सराहा. छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक होने की अपील की. रैली में विद्यालय की लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पारा शिक्षक राकेश कुमार सिंह, शगुप्ता खातून, जयकुमार राम तथा स्काउट गाइड प्रशिक्षक सुनील यादव सहित कई गणमान्य लोग थे.

Next Article

Exit mobile version