ओके….तय करें शासक चाहिए या सेवक : ब्रह्मदेव

विश्रामपुर व नावाबाजार प्रखंड में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनफोटो: कैप्सन- बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते ब्रह्मदेव प्रसादविश्रामपुर(पलामू). भाजपा के बागी निर्दलीय विधायक ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि विश्रामपुर विस क्षेत्र से अब तक जो भी विधायक बने, वे शासक की तरह शासन किये़ मैं सेवा भाव के साथ चुनावी समर में आया हूं शासक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:01 PM

विश्रामपुर व नावाबाजार प्रखंड में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनफोटो: कैप्सन- बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते ब्रह्मदेव प्रसादविश्रामपुर(पलामू). भाजपा के बागी निर्दलीय विधायक ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि विश्रामपुर विस क्षेत्र से अब तक जो भी विधायक बने, वे शासक की तरह शासन किये़ मैं सेवा भाव के साथ चुनावी समर में आया हूं शासक की तरह नहीं सेवक की तरह जनता का दिल से सेवा करना चाहता हूं. अब जनता तय करे कि उसे शासक चाहिए या सेवक़ श्री प्रसाद विश्रामपुर ब्लॉक मैदान में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे़ सम्मेलन में विश्रामपुर व नावाबाजार प्रखंड के बूथ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया़ सम्मेलन की अध्यक्षता ब्रह्मदेव प्रसाद व संचालन विमलेश पांडेय ने किया़ श्री प्रसाद ने कहा कि जनता की सम्मान, सुरक्षा व क्षेत्र के विकास के लिए राष्ट्रीय पार्टी से बगावत करके आपके बीच चुनाव में आया हूं़ ब्रह्मदेव प्रसाद ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि चुनाव में अंतिम व निर्णायक लड़ाई बूथ कार्यकर्ता ही लड़ते हंै़ जीत-हार भी इसी लड़ाई पर निर्भर करता है़ सम्मेलन मंे ब्रह्मदेव प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को जीत का कई मंत्र दिया़ सम्मेलन में गोरखनाथ पांडेय, राजीव पांडेय, रविंद्र पांडेय, अवनीश चौबे, श्यामा चरण शुक्ला, सुजीत शुक्ला, रंजीत तिवारी, इकबाल अहमद, हाजी हुसैन अंसारी, संतोष गुप्ता, बिजय कश्यप, ऋतुराज मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version