मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी….ओके

खलारी. आंगनबाड़ी व साक्षरता कर्मियों द्वारा शनिवार को धमधमिया में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर मुखिया मुकदर लोहरा ने कहा कि हर वोट कीमती है. इससे प्रदेश की दशा व दिशा तय होगी. मतदाता सोच समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने पहले मतदान फिर जलपान का नारा दिया. रैली में उत्प्रेरक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:01 PM

खलारी. आंगनबाड़ी व साक्षरता कर्मियों द्वारा शनिवार को धमधमिया में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर मुखिया मुकदर लोहरा ने कहा कि हर वोट कीमती है. इससे प्रदेश की दशा व दिशा तय होगी. मतदाता सोच समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने पहले मतदान फिर जलपान का नारा दिया. रैली में उत्प्रेरक रेखा देवी, रेशमी देवी, सरिता एक्का, पदमावती देवी, शारदा देवी, रजनी तिग्गा, वीणा देवी, प्यासो देवी, दीपक कुमार, अमृत भोगता, बालेश्वर भोगता, हरिलाल साव, संतोष महतो, दारा सिंह, बसंत महतो, मुरारी राम, संतोष महली, ललन कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version