कम राशि मिलने पर कामगारों ने किया हंगामा…..ओके
खलारी. चुनाव ड्यूटी के लिए कम पैसा मिलने पर पुरनाडीह परियोजना के कामगारों ने शनिवार को हंगामा किया. कामगारों ने बताया कि पिपरवार परियोजना से चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले कामगारों को 16,500 दिये जा रहे हैं, जबकि पुरनाडीह परियोजना के कामगारों को 15,500 रुपये का भुगतान किया जा रहा है. हंगामे के बाद एनके […]
खलारी. चुनाव ड्यूटी के लिए कम पैसा मिलने पर पुरनाडीह परियोजना के कामगारों ने शनिवार को हंगामा किया. कामगारों ने बताया कि पिपरवार परियोजना से चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले कामगारों को 16,500 दिये जा रहे हैं, जबकि पुरनाडीह परियोजना के कामगारों को 15,500 रुपये का भुगतान किया जा रहा है. हंगामे के बाद एनके एरिया के जीएम ने यूनियन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद बाकी रकम देने का आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ. वार्ता में मिथिलेश सिंह, राघो चौबे, सुनील सिंह, बालेश्वर सिंह, भुनेश्वर सिंह, गोविंद सिंह आदि शामिल थे.