ओके…विकास के लिए भाजपा जरूरी : कामेश्वर
हैदरनगर (पलामू). हुसैनाबाद विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कामेश्वर कुशवाहा ने हैदरनगर क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा किया. मतदाताओं से कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए स्थायी सरकार जरूरी है. इस बार राज्य में भाजपा की सरकार बनना तय है. सरकार बनने पर वह हुसैनाबाद के सभी मूलभूत समस्याओं का निदान कराने […]
हैदरनगर (पलामू). हुसैनाबाद विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कामेश्वर कुशवाहा ने हैदरनगर क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा किया. मतदाताओं से कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए स्थायी सरकार जरूरी है. इस बार राज्य में भाजपा की सरकार बनना तय है. सरकार बनने पर वह हुसैनाबाद के सभी मूलभूत समस्याओं का निदान कराने का काम करेंगे. उन्होंने मतदाताओं से कमल फूल पर बटन दबाने की अपील की. उनके साथ सीबी रमण सिंह, मुन्ना सिंह, विजय कुशवाहा समेत कई कार्यकर्ता थे.