482 लोगों ने शिविर में करायी जांच
फोटो : सुनीलरांची. इस्पात महिला समाज के तत्वावधान में शनिवार को सेटेलाइट कॉलोनी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन इस्पात अस्पताल के सीएमओ गजेंद्र चौधरी ने किया. शिविर में डॉ सुषमा सिन्हा, डॉ नीरजा सिंह, डॉ हिमालय झा ने 482 लोगों की जांच की और उन्हें नि:शुल्क दवाइयां दी. इस […]
फोटो : सुनीलरांची. इस्पात महिला समाज के तत्वावधान में शनिवार को सेटेलाइट कॉलोनी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन इस्पात अस्पताल के सीएमओ गजेंद्र चौधरी ने किया. शिविर में डॉ सुषमा सिन्हा, डॉ नीरजा सिंह, डॉ हिमालय झा ने 482 लोगों की जांच की और उन्हें नि:शुल्क दवाइयां दी. इस अवसर पर समाज की बीना माथुर, अरुंधती झा, प्रीति गुप्ता, विभा राय, भावना भक्त, एमआर पंडा (इडी, एचआरडी), नीरज माथुर (इडी, सेट), बीके झा (इडी, आरडीसीआइएस) उपस्थित थे. शिविर में 16 चिकित्सकों ने दांत, स्त्री रोग, शिशु रोग, आंख, त्वचा, इएनटी तथा सामान्य बीमारियों की जांच की.