एनएसडीसी का यूएसआइबीसी से करार

नयी दिल्ली. प्रौद्योगिकी, व्यावसायिक शिक्षा तथा कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में भारत-अमेरिका सहयोग को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने यहां अमेरिका-भारत बिजनेस काउंसिल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. इस समझौते के तहत दोनों देश एक मंच स्थापित करेंगे, जिससे अमेरिकी कंपनियों को भारत में कौशल विकास केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

नयी दिल्ली. प्रौद्योगिकी, व्यावसायिक शिक्षा तथा कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में भारत-अमेरिका सहयोग को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने यहां अमेरिका-भारत बिजनेस काउंसिल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. इस समझौते के तहत दोनों देश एक मंच स्थापित करेंगे, जिससे अमेरिकी कंपनियों को भारत में कौशल विकास केंद्र स्थापित करने या इनकी मदद करने में सहायता मिलेगी. इन केंद्रों की मदद से कौशल विकास क्षमता में 10,000 व्यक्ति सालाना तक की वृद्धि हो सकती है. ये केंद्र जीव विज्ञान, स्वास्थ्य, पर्यटन, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, भारी उपकरण विनिर्माण व विमानन आदि क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे. यूएसआइबीसी की कार्यकारी अध्यक्ष डियाने फेरेल ने कहा कि इस समझौते से भारत को मदद मिलेगी, जो कि अगले 10 साल में 10 करोड़ रोजगार सृजित करने की मंशा लेकर चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version