बिहार के मुख्यमंत्री ने सुधा को जीताने की अपीलभीड देखकर गदगद हुए सीएमफोटो-22 डालपीएच-9 व 10पाटन/नौडीहा(पलामू). बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने छतरपुर विस के पाटन व नौडीहाबाजार में सभा कर लोगों से ईमानदार व कर्मठ प्रत्याशी सुधा चौधरी को जीताने की अपील की. उन्होंने कहा कि सुधा चौधरी को जीता कर भेजे, जिस तरह से आज बिहार में विकास की गंगा बह रही है, उसी तरह छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी विकास की गंगा बहेगी. भाजपा से राज्य व देश का कल्याण होने वाला नहीं है. आज पूंजीपती बनाम गरीबों के बीच लड़ाई चल रही है. इस लड़ाई में आप जदयू के पक्ष में अपना समर्थन दें. उन्होंने कहा कि छतरपुर विस में जो भाजपा के प्रत्याशी हैं, वह सत्ता के लिए हमेशा दल बदलते रहते हैं, ऐसे दल-बदलूओं से सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मंदिर-मसजिद के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करती है. उन्होंने कहा कि झारखंड में सबसे अधिक दिनों तक भाजपा ने शासन कर राज्य को लुटने का काम किया है. झारखंड में खनिज-संपदाओं का भंडार है, लेकिन यहां के लोग गरीब हैं. जदयू प्रत्याशी सुधा चौधरी ने कहा कि पांच वर्ष में वह विस क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त व कमीशनखोरी को समाप्त करने का काम किया है. पांच वर्ष में वह जो विकास कार्य किये हैं, वह तुलनात्मक दृष्टिकोण से देखा जाये, तो पूर्व के जनप्रतिनिधियों से काफी अच्छा हुआ है. पाटन में कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप मेहता व नौडीहा में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बिगन विश्वकर्मा, संचालन जिलाध्यक्ष डॉ राजनारायण सिंह पटेल ने की. इस मौके पर पंचायतीराज मंत्री विनोद यादव, गुलाम रसुल बलीयावी, एमएलसी अनुज सिंह, मनीष चौधरी, विधायक ललन भुइयां, कृष्णनंदन यादव सहित कई लोगों ने सभा को संबोधित किया.
BREAKING NEWS
छतरपुर विस क्षेत्र में भी बहेगी विकास की गंगा : मांझी
बिहार के मुख्यमंत्री ने सुधा को जीताने की अपीलभीड देखकर गदगद हुए सीएमफोटो-22 डालपीएच-9 व 10पाटन/नौडीहा(पलामू). बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने छतरपुर विस के पाटन व नौडीहाबाजार में सभा कर लोगों से ईमानदार व कर्मठ प्रत्याशी सुधा चौधरी को जीताने की अपील की. उन्होंने कहा कि सुधा चौधरी को जीता कर भेजे, जिस तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement