हड़ताल पर नहीं जाने की अपील….ओके
डकरा. कोल इंडिया लिमिटेड की सीसीएल सहित सभी सहायक कंपनियों को कोल इंडिया में विनिवेश समेत अन्य मुद्दों को लेकर इंटक, एटक, सीटू व एचएमएस द्वारा आहूत हड़ताल को लेकर शनिवार को डकरा महाप्रबंधक कार्यालय में आपात बैठक बुलायी गयी. मौके पर महाप्रबंधक केके मिश्रा ने एनके एरिया के संबंधित यूनियन के सदस्यों से कंपनी […]
डकरा. कोल इंडिया लिमिटेड की सीसीएल सहित सभी सहायक कंपनियों को कोल इंडिया में विनिवेश समेत अन्य मुद्दों को लेकर इंटक, एटक, सीटू व एचएमएस द्वारा आहूत हड़ताल को लेकर शनिवार को डकरा महाप्रबंधक कार्यालय में आपात बैठक बुलायी गयी. मौके पर महाप्रबंधक केके मिश्रा ने एनके एरिया के संबंधित यूनियन के सदस्यों से कंपनी हित में हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की. उन्होंने यूनियन प्रतिनिधियों से उत्पादन समेत अन्य सेवाओं को सुचारु रूप से चालू रखने का आग्रह किया. बैठक में प्रबंधन की ओर से केके मिश्रा, एके सिंह, एसएन सिंह, उमेश सिंह, बीके सिंह व एसके गोस्वामी तथा यूनियन की ओर से आरसीएमएस के गोविंद नारायण सिंह, सीटू के बलिराम सिंह, एटक के प्रेम कुमार, सीसीएल सीकेएस के अमर भूषण सिंह, आरकेएमयू के सुनील कुमार व जनता मजदूर संघ के लाल एसएन शाहदेव मौजूद थे.