…..राष्ट्रीय दलों से विकास संभव नहीं : एनोस…ओके
फोटो 5. उदघाटन करते जुरा पाहन व एनोस एक्का.खूंटी. खंूंटी में शनिवार को झारखंड पार्टी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन प्रत्याशी जुरा पाहन व एनोस एक्का संयुक्त रूप से किया. मौके पर जुरा पाहन ने कहा कि पार्टी एनई होरो के आदर्शों पर चलती है. जीत मिली, तो क्षेत्र की जनता की नि:स्वार्थ भाव से […]
फोटो 5. उदघाटन करते जुरा पाहन व एनोस एक्का.खूंटी. खंूंटी में शनिवार को झारखंड पार्टी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन प्रत्याशी जुरा पाहन व एनोस एक्का संयुक्त रूप से किया. मौके पर जुरा पाहन ने कहा कि पार्टी एनई होरो के आदर्शों पर चलती है. जीत मिली, तो क्षेत्र की जनता की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करूंगा. एनोस एक्का ने कहा कि क्षेत्र की अस्मिता व संस्कृति की रक्षा के लिए पार्टी कृतसंकल्पित है. राष्ट्रीय दलों से क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता. अतीश सिंह ने कहा कि जनता एक बार पार्टी को जीत दिलाये, हम क्षेत्र का विकास करके दिखायेंगे. निरंजन भगत व सुरेश महतो ने कहा कि झापा ही क्षेत्र का समुचित विकास कर सकती है. कार्यालय उदघाटन के मौके पर मो जुनैद अहमद, मो शमशाद, मो अनवर, सारिका गोप, छोटू खां, तारिक खां, सचित बड़ाइक, अर्पना हंस, प्रेमलता केरकेट्टा, जीरेन सोय, अलेस्टेयर बोदरा आदि उपस्थित थे.