चुनाव कार्यालय का उदघाटन
फोटो 22 एस आई एम बानो 3, कार्यालय का उदघाटन करते पौलुस व अन्य.बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड में झामुमो के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया. चुनावी कार्यालय का उदघाटन पौलुस सुीरन ने फीता काट कर किया. कार्यक्रम में कहा गया कि तोरपा विस क्षेत्र से पौलुसु सुरीन को तीर धनुष छाप में वोट देकर कर […]
फोटो 22 एस आई एम बानो 3, कार्यालय का उदघाटन करते पौलुस व अन्य.बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड में झामुमो के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया. चुनावी कार्यालय का उदघाटन पौलुस सुीरन ने फीता काट कर किया. कार्यक्रम में कहा गया कि तोरपा विस क्षेत्र से पौलुसु सुरीन को तीर धनुष छाप में वोट देकर कर विजयी बनाने की अपील की गयी. मौके पर जेम्स सुरीन, जीवन समीह सुरीन, विश्वासी डांग, सुशीला बरजो, मो साबिर, विरेन लुगून, दुर्गा पांडे, मो आलम आदि उपस्थित थे. उदघाटन के बाद 23 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम का भी समीक्षा की गयी.