भाजपा चुनाव कार्यालय का उदघाटन
फोटो 22 एस आई एण बानो 2, कार्यालय का उदघाटन मौके पर जुटे भाजपाई.बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में भाजपा के चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रुप से भाजपा पार्टी प्रत्याशी मनोज नगेसिया उपस्थित थे. चुनावी कार्यालय का उदघाटन मनोज नगेसिया ने फीता काट कर किया. कार्यक्रम में कहा गया […]
फोटो 22 एस आई एण बानो 2, कार्यालय का उदघाटन मौके पर जुटे भाजपाई.बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में भाजपा के चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रुप से भाजपा पार्टी प्रत्याशी मनोज नगेसिया उपस्थित थे. चुनावी कार्यालय का उदघाटन मनोज नगेसिया ने फीता काट कर किया. कार्यक्रम में कहा गया कि कोलेबिरा विस क्षेत्र से मनोज नगेसिया को विजयी बनाना है. ताकि क्षेत्र का विकास हो. मौके पर मनोज नगेसिया को कमल फूल छाप में वोट देकर कर विजयी बनाने की अपील की गयी. मौके पर कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसमें मोतीलाल साहू, बंसत साहू, अजित साहू, हरिवंश सिंह फिरु महतो के अलावा दर्जनों लोग शामिल हुए. मौके पर संजय मिश्रा, संजय अग्रवाल, कुवंर सिंह, लखन ठाकुर, बिहारी पंडा, संदीप साहू आदि उपस्थित थे.