रिमांड पर आरोपी को लिया
मुरी. राजकीय रेल थाना मुरी के सुरेंद्र राम अपने सहयोगियो के साथ शनिवार को धनबाद जेल पहुंचे और राजकीय रेल थाना मुरी के (कांड संख्या 3/13) नामजद आरोपी जगदीश सिंह उर्फ बिल्ला को रिमांड पर लेकर मुरी थाना आये. पुलिस के मुताबिक, उस पर मुरी रेलवे क्वार्टर में हुई चोरी की घटना में शामिल रहने […]
मुरी. राजकीय रेल थाना मुरी के सुरेंद्र राम अपने सहयोगियो के साथ शनिवार को धनबाद जेल पहुंचे और राजकीय रेल थाना मुरी के (कांड संख्या 3/13) नामजद आरोपी जगदीश सिंह उर्फ बिल्ला को रिमांड पर लेकर मुरी थाना आये. पुलिस के मुताबिक, उस पर मुरी रेलवे क्वार्टर में हुई चोरी की घटना में शामिल रहने का आरोप है.