फोटो सुनील – जीनियस हाउस को विनर, रेडिएंट हाउस को रनरअप का खिताबसंवाददाता रांची संत गैब्रिएल एंड मोनिका स्कूल में इंटर हाउस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई. कैट वॉक, ड्रेस अप व आइक्यू राउंड के बाद जीनियस हाउस को विजेता और रेडिएंट हाउस को उपविजेता घोषित किया गया. प्राचार्या सुषमा केरकेट्टा व आलोक केरकेट्टा ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया. प्राचार्या ने कहा कि सफलता के लिए आत्मविश्वास व दृढ़ इच्छाशक्ति जरूरी है.
संत गैब्रिएल व मोनिका में फैंसी ड्रेस
फोटो सुनील – जीनियस हाउस को विनर, रेडिएंट हाउस को रनरअप का खिताबसंवाददाता रांची संत गैब्रिएल एंड मोनिका स्कूल में इंटर हाउस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई. कैट वॉक, ड्रेस अप व आइक्यू राउंड के बाद जीनियस हाउस को विजेता और रेडिएंट हाउस को उपविजेता घोषित किया गया. प्राचार्या सुषमा केरकेट्टा व आलोक केरकेट्टा ने प्रतिभागियों […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है