एप्रोन पर नहीं मिली जगह, खड़ा रहा विमान
रांची : इंडिगो का विमान (मुंबई-रांची) शनिवार को आधा घंटा तक रनवे पर खड़ा रहा. जानकारी के अनुसार विमान अपने निर्धारित समय पर हवाई अड्डे पर उतरा लेकिन एप्रोन पर डायनेमिक और गो एयरवेज का विमान खड़ा होने के कारण विमान को जगह नहीं मिली और विमान आधा घंटा तक खड़ा रहा. गो एयरवेज के […]
रांची : इंडिगो का विमान (मुंबई-रांची) शनिवार को आधा घंटा तक रनवे पर खड़ा रहा. जानकारी के अनुसार विमान अपने निर्धारित समय पर हवाई अड्डे पर उतरा लेकिन एप्रोन पर डायनेमिक और गो एयरवेज का विमान खड़ा होने के कारण विमान को जगह नहीं मिली और विमान आधा घंटा तक खड़ा रहा. गो एयरवेज के विमान उड़ने के बाद इंडिगो का विमान एप्रोन पर आया. इस कारण यात्री विमान में ही बैठे रहे. मालूम हो कि डायनेमिक एयरवेज का विमान पिछले कई दिनों से एप्रोन पर खड़ा है. विमान बड़ा होने के कारण अन्य के लिए परेशानी हो रही है.