16 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द
रांची . विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में 16 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गये हैं. मंत्रिमंडल निवार्चन विभाग को हटिया, इचागढ़ और घनवार की सूचना नहीं मिल पायी है. बड़कागांव के सपा प्रत्याशी दर्शन गंझू व झारखंड विकास दल के हीरा लाल साहा का नामांकन रद्द हो गया है. कोडरमा से निर्दलीय […]
रांची . विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में 16 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गये हैं. मंत्रिमंडल निवार्चन विभाग को हटिया, इचागढ़ और घनवार की सूचना नहीं मिल पायी है. बड़कागांव के सपा प्रत्याशी दर्शन गंझू व झारखंड विकास दल के हीरा लाल साहा का नामांकन रद्द हो गया है. कोडरमा से निर्दलीय मनीष कुमार सिंह, बरकट्टा से संतोष कुमार पांडेय व गौतम कुमार, नवजवान संघर्ष मोरचा के भीर गोस्वामी का नामांकन रद्द हो गया है. बरही के निर्दलीय रोशन ठाकुर व अमर कश्यप मासस के राजेंद्र भुइंया का नामांकन भी रद्द हो गया है. मांडू से मार्क्सवादी समन्वय के रामदास मांझी, गोमिया से नौजवान संघर्ष मोरचा के प्रत्याशी मदन प्रसाद स्वर्णकार का नामांकन भी रद्द हो गया है. बेरमो के तीन निर्दलीय प्रत्याशी ध्वजाश्वर मांझी, मुन्ना रविदास, राजेंद्र महतो का नामांकन भी रद्द हो गया है. खिजरी से निर्दलीय प्रत्याशी महाप्रभु कंतियार तथा कांके से शिव टहल नायक का नामांकन रद्द हो गया है.