ग्राम सभा में भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्देश

रांची. पंचायती राज विभाग ने सारे जिलों को निर्देश दिया है कि वे ग्राम सभा में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराएं. इसके लिए सारे उपायुक्तों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. यह कहा गया है कि ग्राम सभा में ग्रामीणों की उपस्थिति काफी खराब है. ग्राम सभा में लोग भाग नहीं ले रहे हैं. केवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 10:01 PM

रांची. पंचायती राज विभाग ने सारे जिलों को निर्देश दिया है कि वे ग्राम सभा में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराएं. इसके लिए सारे उपायुक्तों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. यह कहा गया है कि ग्राम सभा में ग्रामीणों की उपस्थिति काफी खराब है. ग्राम सभा में लोग भाग नहीं ले रहे हैं. केवल हित की योजनाओं के लिए होनेवाली ग्राम सभा में वे आते हैं. गांव/पंचायत के हित को लेकर होनेवाली ग्राम सभा में उपस्थिति काफी कम हो रही है. नतीजतन विकास व जनहित के काम नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में ग्राम सभा का उद्देश्य सफल नहीं हो पा रहा है. अफसरों से कहा गया है कि वे ग्राम सभा को कारगर बनाने की दिशा में प्रयास करें. यह प्रयास हो कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें भाग लें और जन हित की योजनाओं पर निर्णय लें. गांवों के विकास के लिए क्या सही है, क्या नहीं, इस पर भी फैसला हो.

Next Article

Exit mobile version