गिरिराज ने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की
(फोटो ट्रैक पर है)रांची . केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को भाजपा नेता जीतेंद्र सिंह के आवास पर आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लिया. इस अवसर पर श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से रांची विधानसभा प्रत्याशी सीपी सिंह, हटिया विधानसभा प्रत्याशी सीमा शर्मा, खिजरी विधानसभा प्रत्याशी रामकुमार पाहन को रिकार्ड मतों से जिताने […]
(फोटो ट्रैक पर है)रांची . केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को भाजपा नेता जीतेंद्र सिंह के आवास पर आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लिया. इस अवसर पर श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से रांची विधानसभा प्रत्याशी सीपी सिंह, हटिया विधानसभा प्रत्याशी सीमा शर्मा, खिजरी विधानसभा प्रत्याशी रामकुमार पाहन को रिकार्ड मतों से जिताने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में जब भी सरकारें बनी, वह गंठबंधन की थी. सरकार में रहते हुए भी हम स्वतंत्र रूप से निर्णय नहीं ले सकते थे. इसी वजह से राज्य का विकास नहीं हो पाया. इस अवसर सबलू मुंडा, सागर मुंडा, सीमा देवी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.