सेक्टर टू व थ्री फीडर से आज बिजली बंद रहेगी
रांची : एचएमटीपी सब-स्टेशन के सेक्टर टू व सेक्टर थ्री फीडर से रविवार को दिन के ग्यारह से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी.इस अवधि में चेक पोस्ट,चुनाव आयुक्त कार्यालय,साइड फोर.एफ टाइप क्वाटर,सेक्टर वन,जगनाथपुर थाना के ईद गिर्द ,बाजार व आस पास के,गोलचक्कर के कुछ इलाके,टीए डिवीजन,जैप आइटी में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी.विभाग […]
रांची : एचएमटीपी सब-स्टेशन के सेक्टर टू व सेक्टर थ्री फीडर से रविवार को दिन के ग्यारह से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी.इस अवधि में चेक पोस्ट,चुनाव आयुक्त कार्यालय,साइड फोर.एफ टाइप क्वाटर,सेक्टर वन,जगनाथपुर थाना के ईद गिर्द ,बाजार व आस पास के,गोलचक्कर के कुछ इलाके,टीए डिवीजन,जैप आइटी में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी.विभाग के अधिकारी ने कहा कि इस अवधि में जैपआइटी फीडर के लिए तार खींचने का काम किया जायेगा.