आत्मसमर्पित नक्सलियों को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण
रायपुर. छत्तीसगढ में आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलियों को राज्य सरकार ने कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देने का फैसला किया है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि हिंसा और आतंक का मार्ग छोड़ कर समाज की मुख्यधारा से जुड़नेवाले नक्सलियों को राज्य सरकार बेहतर सामाजिक-आर्थिक पुनर्वास […]
रायपुर. छत्तीसगढ में आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलियों को राज्य सरकार ने कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देने का फैसला किया है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि हिंसा और आतंक का मार्ग छोड़ कर समाज की मुख्यधारा से जुड़नेवाले नक्सलियों को राज्य सरकार बेहतर सामाजिक-आर्थिक पुनर्वास के साथ-साथ कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देगी, जिससे उन्हें स्वरोजगार से भी जोड़ा जा सके. सिंह ने शनिवार को यहां गृह विभाग के कामकाज की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास और कौशल प्रशिक्षण के लिए समयबद्घ कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने बैठक में राज्य के नक्सल पीडि़त जिलों में सड़क और पुल-पुलिया निर्माण से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की.