लोकायुक्त की स्थापना करे नगालैंड सरकार : राज्यपाल

कोहिमा. नगालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य ने शनिवार को राज्य सरकार से कहा कि वह लोकायुक्त की स्थापना करे और महिला आरक्षण विधेयक भी पारित करे, ताकि एक मजबूत लोकतंत्र कायम किया जा सके. आचार्य ने यहां राजभवन में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान सरकार से कहा कि वह लोकायुक्त की स्थापना करे, जिससे भ्रष्टाचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 10:01 PM

कोहिमा. नगालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य ने शनिवार को राज्य सरकार से कहा कि वह लोकायुक्त की स्थापना करे और महिला आरक्षण विधेयक भी पारित करे, ताकि एक मजबूत लोकतंत्र कायम किया जा सके. आचार्य ने यहां राजभवन में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान सरकार से कहा कि वह लोकायुक्त की स्थापना करे, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके. उन्होंने राज्य सरकार से यह अपील भी की कि वे 33 फीसदी महिला आरक्षण की व्यवस्था करे, ताकि महिलाएं राज्य के नगर निकायों की निर्वाचित सदस्य बनने का हक हासिल कर सकें. नगा राजनीतिक मुद्दे पर राज्यपाल ने कहा कि नगा लोगों में राज्य के प्रति एक उचित भावना है कि यह 17 सालों से चली आ रही लंबी राजनीतिक प्रक्रिया की तकलीफों से बाहर आये.

Next Article

Exit mobile version