13 बीएलओ को चेतावनी, वेतन भुगतान की स्वीकृति मिली
रांची : रांची के जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने बताया कि उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने 13 बीएलओ का स्थगित वेतन भुगतान करने की स्वीकृति दे दी है. बीएलओ को चेतावनी दी गयी है कि भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति नहीं करेंगे. जयंती तिर्की, अलका लकड़ा, गोविंद बिहारी, सरोज कुमारी, मीना ओझा, […]
रांची : रांची के जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने बताया कि उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने 13 बीएलओ का स्थगित वेतन भुगतान करने की स्वीकृति दे दी है. बीएलओ को चेतावनी दी गयी है कि भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति नहीं करेंगे. जयंती तिर्की, अलका लकड़ा, गोविंद बिहारी, सरोज कुमारी, मीना ओझा, निशा कुमारी, सुनील कुमार तिवारी, दीनबंधु मांझी, कुलदीप शर्मा, मगदली बारला, परमहंस कुमार सिंह, मीना देवी व सोनी देवी का स्थगित वेतन भुगतान की स्वीकृति दी गयी है. इनका वेतन जुलाई 2014 से स्थगित है. उल्लेखनीय है कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2014 के तहत विशेष अभियान दिवस 28 व 29 जून को आयोजित किया गया था. औचक निरीक्षण के दौरान उक्त बीएलओ अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाये गये थे. इसके बाद उनका वेतन स्थगित कर दिया गया था.