पुस्तक का लोकार्पण आज
एटीआइ सभागार में होगा कार्यक्रमउपन्यास के विभिन्न आयामों पर होगी चर्चासंवाददाता रांची कवि – कथाकार रणेंद्र के हालिया प्रकाशित उपन्यास ‘गायब होता देश’ पर रविवार 23 नवंबर को राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया गया है. यह आयोजन प्रगतिशील लेखक संघ व जनसंस्कृति मंच द्वारा संयुक्त रूप से मेयर्स रोड स्थित एटीआइ सभागार में सुबह 10.30 […]
एटीआइ सभागार में होगा कार्यक्रमउपन्यास के विभिन्न आयामों पर होगी चर्चासंवाददाता रांची कवि – कथाकार रणेंद्र के हालिया प्रकाशित उपन्यास ‘गायब होता देश’ पर रविवार 23 नवंबर को राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया गया है. यह आयोजन प्रगतिशील लेखक संघ व जनसंस्कृति मंच द्वारा संयुक्त रूप से मेयर्स रोड स्थित एटीआइ सभागार में सुबह 10.30 बजे से होगा. इस परिसंवाद में समालोचक डॉ मैनेजर पांडेय, डॉ रामशरण जोशी, डॉ खगेंद्र ठाकुर, डॉ रविभूषण, डॉ प्रणय कृष्ण, डॉ अजय वर्मा, दलित विचारक डॉ आनंद तेलतुंबड़े, डॉ हितेंद्र पटेल, युवा आलोचक प्रो केदार प्रसाद मीणा, प्रो अनुज लुगुन, कथाकार मनमोहन पाठक, पंकज मित्र, तिलक बारी, डॉ अनीता मुंडा व अन्य विचार रखेंगे. इस उपन्यास के विभिन्न आयामों पर समालोचक, समाजशास्त्री और इतिहासकार अपने विचार रखेंगे. पहले सत्र की अध्यक्षता डॉ अमिता मुंडा व दूसरे सत्र की अध्यक्षता तिलक बारी करेंगे.