झूठा चमत्कार दिखा गहने उड़ाये

रांची: सदर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी कुणाल वर्मा के परिवार से शनिवार को आशीर्वाद देने के नाम पर तीन की संख्या में आये बाबा करीब 50 हजार रुपये के सोने के जेवरात लेकर भाग निकले. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इधर-उधर तीनों बाबा की तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 1:27 AM

रांची: सदर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी कुणाल वर्मा के परिवार से शनिवार को आशीर्वाद देने के नाम पर तीन की संख्या में आये बाबा करीब 50 हजार रुपये के सोने के जेवरात लेकर भाग निकले. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इधर-उधर तीनों बाबा की तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. घटना करीब 11.30 बजे हैं.

कुणाल वर्मा के घर तीन बाबा पहुंचे. घर में दो महिलाएं थीं. उन्हें तीनों बाबा ने चमत्कार (हाथ की सफाई) दिखा कर पहले प्रभावित किया. इसके बाद धनी बनने का आशीर्वाद दिया. जब घर में उपस्थित महिलाओं ने तीनों बाबा को दान में 70 रुपये दिये. तब बाबा ने रुपये एक कागज में मोड़ कर वापस कर दिये. यह कहते हुए कि 70 रुपये रातों-रातों हजारों में बदल जायेंगे और गरीबी दूर हो जायेगी.

इसके बाद एक बाबा ने घर में उपस्थित महिलाओं से कहा कि वे घर में रखे जेवरात लेकर आयें. जब महिलाओं ने अपने-अपने जेवरात बाबा को दिये. तब उन्हें साड़ी में बांध कर बाबा ने वापस कर दिये. यह हिदायत देते हुए कि इसे शाम पांच बजे तक नहीं खोलना. एक महिला ने पूर्व में गांठ खोलने के का प्रयास किया था. जिसके कारण उसके घर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. इसके बाद तीनों बाबा करीब 12 बजे कुणाल वर्मा के घर के निकले गये. घर में मौजूद महिलाओं ने तीनों बाबा के जाने के करीब 15 मिनट बाद साड़ी में बंधे जेवरात देखे. तब उसमें तीन रुद्राक्ष मिले. जिसके बाद कुणाल सहित घर में मौजूद महिलाओं को इस बात का एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है.

Next Article

Exit mobile version