बच्चों ने चलाया सफाई अभियान….ओके
फोटो 2 अभियान में शामिल बच्चेरातू. स्वच्छ भारत अभियान के तहत रविवार को संडे मार्केट कॉलोनी में बच्चों ने सफाई अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई की महत्ता से अवगत कराया. साथ ही घर के आसपास कूड़ा जमा नहीं होने देने की अपील की. बच्चों ने कॉलोनी की दीवारों पर लगे […]
फोटो 2 अभियान में शामिल बच्चेरातू. स्वच्छ भारत अभियान के तहत रविवार को संडे मार्केट कॉलोनी में बच्चों ने सफाई अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई की महत्ता से अवगत कराया. साथ ही घर के आसपास कूड़ा जमा नहीं होने देने की अपील की. बच्चों ने कॉलोनी की दीवारों पर लगे पोस्टर, दीवार लेखन आदि को भी साफ किया. अभियान में युवराज, बालाजी, सयन, संस्कृति, रीशु, छोटू, विनीता, मिताली समेत बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए.