150 लोगों की हुई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच…ओके

इटकी. रेशमा मेडिकल हॉल व आइडीएफ अस्पताल द्वारा दर्सगाह इसलामी स्कूल परिसर में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर चिकित्सकों ने 150 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा का वितरण किया. शिविर में बीएमडी व यूरिक एसिड की भी नि:शुल्क जांच की गयी. मौके पर हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 6:01 PM

इटकी. रेशमा मेडिकल हॉल व आइडीएफ अस्पताल द्वारा दर्सगाह इसलामी स्कूल परिसर में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर चिकित्सकों ने 150 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा का वितरण किया. शिविर में बीएमडी व यूरिक एसिड की भी नि:शुल्क जांच की गयी. मौके पर हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित लाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्वेता लाल, हाजी मुर्शिद आलम, संजय बरियार, नौशाद , नेहाल, खुशीद व यूनिकेम के विक्रय प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version