मुंबई. मुंबई में 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले की छठी बरसी से पहले, अखिल भारतीय आतंकवाद निरोधक मोर्चा (एआइएटीएफ) के अध्यक्ष एमएस बिट्टा और बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार तथा विवेक ओबेराय ने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राण न्यौछावर करनेवाले शहीदों को रविवार को श्रद्धांजलि दी. मुंबई हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दक्षिण मुंबई के पारसी जिमखाना क्लब में एक बैठक ‘जरा याद करो कुर्बानी’ आयोजित की गयी. बैठक का उद्देश्य धर्मनिरपेक्षता बनाए रखना, राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देना और आतंकवाद के खिलाफ व्यापक जागरूकता का प्रसार करना भी था. इस मौके पर बिट्टा, अभिनेताओं और शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने आतंकवाद तथा संप्रदायवाद से निपटने के लिए एकजुट होने और जरूरत पड़ने पर देश की खातिर अपने प्राणों का बलिदान देने का संकल्प लिया.
26/11 के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मुंबई. मुंबई में 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले की छठी बरसी से पहले, अखिल भारतीय आतंकवाद निरोधक मोर्चा (एआइएटीएफ) के अध्यक्ष एमएस बिट्टा और बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार तथा विवेक ओबेराय ने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राण न्यौछावर करनेवाले शहीदों को रविवार को श्रद्धांजलि दी. मुंबई हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है