नाइजीरियाई नागरिक को तीन साल की सजा
नयी दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने नरमी बरतते हुए 60 ग्राम हेरोइन बरामदगी के लिए दोषी नाइजीरियाई नागरिक को तीन साल जेल की सजा सुनायी. दोषी यह सजा पहले ही काट चुका है. विशेष एनडीपीएस न्यायाधीश अनु ग्रोवर बालिगा ने बिना परमिट के भारत में रह रहे रिचर्ड पर 20,000 रुपये का जुर्माना भी […]
नयी दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने नरमी बरतते हुए 60 ग्राम हेरोइन बरामदगी के लिए दोषी नाइजीरियाई नागरिक को तीन साल जेल की सजा सुनायी. दोषी यह सजा पहले ही काट चुका है. विशेष एनडीपीएस न्यायाधीश अनु ग्रोवर बालिगा ने बिना परमिट के भारत में रह रहे रिचर्ड पर 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. अदालत ने कहा कि उसका पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है और इस मामले में जेल में तीन साल से ज्यादा रह चुका है.