मैला ढोनेवालों की फिर से हो गिनती
नयी दिल्ली. हाथों से मैला ढोनेवालों की गिनती पर राज्य सरकारों की ओर से घोषित संख्या से असंतुष्ट राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (एनसीएसके) ने पुनर्वास लक्ष्यों के लिए उनकी वास्तविक गणना करने को कहा है. आयोग ने सभी राज्य सरकारों को लिख कर दो महीने के भीतर मैला ढोने वाले की ‘ताजा सूची’ तैयार करने […]
नयी दिल्ली. हाथों से मैला ढोनेवालों की गिनती पर राज्य सरकारों की ओर से घोषित संख्या से असंतुष्ट राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (एनसीएसके) ने पुनर्वास लक्ष्यों के लिए उनकी वास्तविक गणना करने को कहा है. आयोग ने सभी राज्य सरकारों को लिख कर दो महीने के भीतर मैला ढोने वाले की ‘ताजा सूची’ तैयार करने को कहा है. आयोग ने ऐसे मैला ढोनेवालों को जीवनयापन के वैकल्पिक अवसर मुहैया कराने के लिए पुनर्वास उपायों की योजना बनायी है. एनसीएसके के अध्यक्ष एम शिवन्ना ने बताया कि इस कवायद से हर राज्य में हाथों से मैला ढोने वालों की सही संख्या जानने में मदद मिलेगी.