करमापा को मिली क्लीनचिट
2011 हिमाचल नकदी मामला : नयी दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय ने तिब्बती धार्मिक नेता उग्नेय थिन्ले दोरजी को विदेशी विनियम मुद्रा कानून के उल्लंघन मामले में उनके खिलाफ लगाये गये आरोपों को खत्म कर दिया है और उन्हें क्लिनचिट दे दी है. चार साल पुराने इस मामले में करमापा तथा उनके सहयोगियों पर करीब छह करोड़ […]
2011 हिमाचल नकदी मामला : नयी दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय ने तिब्बती धार्मिक नेता उग्नेय थिन्ले दोरजी को विदेशी विनियम मुद्रा कानून के उल्लंघन मामले में उनके खिलाफ लगाये गये आरोपों को खत्म कर दिया है और उन्हें क्लिनचिट दे दी है. चार साल पुराने इस मामले में करमापा तथा उनके सहयोगियों पर करीब छह करोड़ रुपये मूल्य की गैर कानूनी विदेशी मुद्रा और घरेलू मुद्रा रखने के आरोप लगे थे. प्रवर्तन निदेशालय ने 5.97 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा को जब्त करने के आदेश दिये थे. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने जनवरी 2011 में एक वाहन को रोक कर करमापा के सहयोगियों के पास से संदिग्ध नकदी बरामद की थी. इसके बाद करमापा के मठ से भी नकदी जब्त की गयी थी, जिसके कुछ महीने बाद ही एजेंसी ने मामला अपने हाथ में ले लिया था.