एचएल कारवां, अध्यक्ष, आयकर अपीलीय न्यायाधीकरण

आयकर अपीलीय न्यायाधीकरण के अध्यक्ष एलएल कारवां रविवार को रांची पहुंचे. उन्होंने कहा कि आयकर मामलों का निपटारा करने आये हैं. यहां 250 से अधिक मामले हैं. झारखंड आयकर मामलों में गरीब प्रदेश है. उन्होंने कहा कि वह पहली बार झारखंड आये हैं. लोगों को टैक्स अवश्य भरना है. झारखंड प्राकृतिक संपदा से भरपूर है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 7:01 PM

आयकर अपीलीय न्यायाधीकरण के अध्यक्ष एलएल कारवां रविवार को रांची पहुंचे. उन्होंने कहा कि आयकर मामलों का निपटारा करने आये हैं. यहां 250 से अधिक मामले हैं. झारखंड आयकर मामलों में गरीब प्रदेश है. उन्होंने कहा कि वह पहली बार झारखंड आये हैं. लोगों को टैक्स अवश्य भरना है. झारखंड प्राकृतिक संपदा से भरपूर है. टर्मिनल बिल्डिंग को देखकर लगता है कि शहर अच्छा होगा.

Next Article

Exit mobile version