रक्षा मुद्दों में गलती कतई बरदाश्त नहीं : पर्रीकर

गुड़गांव. ‘कई सारी चीजों’ का वादा करते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को गैरआक्रामक, लेकिन मजबूत भारत के बहुविध दृष्टिकोण को रेखांकित किया और साफ किया कि रक्षा संंबंधी मुद्दों में ‘गलती कतई बरदाश्त’ नहीं होगी. पर्रीकर ने यहां नौसेना के ‘सूचना प्रबंधन एवं विश्लेषण केंद्र’ (आइएमएसी) के उद्घाटन के मौके पर नौसैनिकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 7:01 PM

गुड़गांव. ‘कई सारी चीजों’ का वादा करते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को गैरआक्रामक, लेकिन मजबूत भारत के बहुविध दृष्टिकोण को रेखांकित किया और साफ किया कि रक्षा संंबंधी मुद्दों में ‘गलती कतई बरदाश्त’ नहीं होगी. पर्रीकर ने यहां नौसेना के ‘सूचना प्रबंधन एवं विश्लेषण केंद्र’ (आइएमएसी) के उद्घाटन के मौके पर नौसैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक चीज का मैं वादा करूंगा. मुझे एक काम सौंपा गया है. मैं भारत को मजबूत करने का अपना काम देखूंगा, ऐसी स्थिति जहां लोग भारत के साथ आंख मिलाने की हिम्मत नहीं करें. हमारा आक्रामक होने को इरादा नहीं है.’ कहा कि भारत ने किसी अन्य देश पर शासन नहीं किया है और यह बात ‘संभवत: भारत और कुछ हद तक चीन के लिए अद्वितीय है.’ पर्रीकर ने कहा, ‘रामायण में भी, जब भगवान राम लंका गये, तो उन्होंने वहां शासन नहीं किया. उन्होंने शासन के लिए इसे विभीषण को दे दिया. इस देश का अन्य देशों पर शासन करने का इतिहास नहीं है.’ कहा कि सबसे बड़ी सुरक्षा मजबूत होना होता है. मैं वादा करता हूं कि मुझे जो काम दिया गया है, मैं उसे पूरा करूंगा. आप बहुत सारी चीजों की उम्मीद कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version