छुरा मार कर युवक की हत्या…ओके
ओरमांझी़ थानांतर्गत गगारी गांव में शनिवार की रात अपराधियों ने छुरा मार कर एक युवक को घायल कर दिया़ गंभीरावस्था में ओरमांझी पुलिस ने युवक को अपोल अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. युवक की पहचान चतरा निवासी सत्येंद्र सिंह के रूप में हुई. वह मुंबई के एक […]
ओरमांझी़ थानांतर्गत गगारी गांव में शनिवार की रात अपराधियों ने छुरा मार कर एक युवक को घायल कर दिया़ गंभीरावस्था में ओरमांझी पुलिस ने युवक को अपोल अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. युवक की पहचान चतरा निवासी सत्येंद्र सिंह के रूप में हुई. वह मुंबई के एक बीयर बार में काम करता था तथा अपने दोस्तों के साथ ओरमांझी आया था.