लोहरदगा को संवारने का मौका दें: सुखदेव
कुडू (लोहरदगा). प्रखंड के सलगी में झामुमो द्वारा आयोजित चुनावी सभा में झामुमो के लोहरदगा विस क्षेत्र प्रत्याशी सुखदेव उरांव ने कहा कि लोहरदगा जिला को संवारने का एक मौका दें. मौका मिला, तो लोहरदगा को स्मार्ट शहर बनाया जायेगा. उक्त बातें झामुमो प्रत्याशी ने सलगी में आयोजित चुनावी सभा में कही. चुनावी सभा का […]
कुडू (लोहरदगा). प्रखंड के सलगी में झामुमो द्वारा आयोजित चुनावी सभा में झामुमो के लोहरदगा विस क्षेत्र प्रत्याशी सुखदेव उरांव ने कहा कि लोहरदगा जिला को संवारने का एक मौका दें. मौका मिला, तो लोहरदगा को स्मार्ट शहर बनाया जायेगा. उक्त बातें झामुमो प्रत्याशी ने सलगी में आयोजित चुनावी सभा में कही. चुनावी सभा का मुख्य अतिथि के रूप में शिबू सोरेन को आना था. अंतिम समय में शिबू सोरेन का हेलीकॉप्टर उचित दिशा-निर्देश नहीं मिलने के कारण कुडू से वापस रांची लौट गया. सभा को कई अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. मौके पर विजय कुमार, अर्जुन उरांव आदि मौजूद थे.