कार-बाइक में भिड़ंत, युवक घायल..ओके
फोटोतमाड़. रांची-टाटा मार्ग पर रायडीह गांव के समीप रविवार को अपराह्न तीन मोटरसाइकिल व कार में भिड़ंत हो गयी. हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार जराटोली (सिकिदिरी) मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए रांची ले जाया गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार व मोटरसाइकिल को […]
फोटोतमाड़. रांची-टाटा मार्ग पर रायडीह गांव के समीप रविवार को अपराह्न तीन मोटरसाइकिल व कार में भिड़ंत हो गयी. हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार जराटोली (सिकिदिरी) मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए रांची ले जाया गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार व मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया.