अल्काटेल वन टच ने नया स्मार्टफोन फ्लैश पेश किया

अल्काटेल वन टच ने नया स्मार्टफोन फ्लैश के नाम से पेश किया है. इसे सेल्फी फोन के रूप में प्रमोट किया जा रहा है. इसमें पांच मेगापिक्सल का ऑटो फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा भी है. 5.5 इंच की एचडी स्क्रीन है. इसमें आठ जीबी की इंटरनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 9:01 PM

अल्काटेल वन टच ने नया स्मार्टफोन फ्लैश के नाम से पेश किया है. इसे सेल्फी फोन के रूप में प्रमोट किया जा रहा है. इसमें पांच मेगापिक्सल का ऑटो फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा भी है. 5.5 इंच की एचडी स्क्रीन है. इसमें आठ जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कीमत9990 रुपयेडिस्प्ले5.5 इंचप्रोसेसर1.4 गीगाहर्ट्जरैमएक जीबीमेमोरीआठ जीबीऑपरेटिंग सिस्टमकिटकैट 4.4कैमरा13 मेगापिक्सल (मुख्य) व पांच मेगापिक्सल (आगे)बैटरी3200 एमएएच

Next Article

Exit mobile version