एमडीएलएम अस्पताल के निदेशक बने डॉ आरसी झा

फोटो—डेस्क मेंरांची. बूटी मोड स्थित एमडीएलएम अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर के नये निदेशक के पद पर डॉ आरसी झा ने योगदान दिया है. अस्पताल में जुड़ने से पूर्व डॉ झा करमटोली स्थित छोटानागपुर नर्सिंग होम में अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्सा निदेशक के पद पर रह चुके हैं. वह शिरडी साईं अस्पताल के संस्थापक चिकित्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 9:01 PM

फोटो—डेस्क मेंरांची. बूटी मोड स्थित एमडीएलएम अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर के नये निदेशक के पद पर डॉ आरसी झा ने योगदान दिया है. अस्पताल में जुड़ने से पूर्व डॉ झा करमटोली स्थित छोटानागपुर नर्सिंग होम में अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्सा निदेशक के पद पर रह चुके हैं. वह शिरडी साईं अस्पताल के संस्थापक चिकित्सा निदेशक के रूप में 1996 से वर्ष 2000 तक काम कर चुके हैं. गौरतलब है कि एमडीएलएम अस्पताल में जेनरल मेडिसिन, जेनरल सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति, शिशु रोग, अस्थि रोग, न्यूरो सर्जरी, मूत्र रोग एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग की सेवा उपलब्ध है. अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर एवं फार्मेसी भी है.

Next Article

Exit mobile version