कॉलेज गोइंग गर्ल्स में पंकी स्लीपर का आकर्षण

इन दिनों युवतियों व कॉलेज गोइंग गर्ल्स में पंकी स्लीपर का क्रेज देखा जा रहा है. कलरफुल पंकी स्लीपर फैशन ट्रेंड में है. इसका फ्लोरल लुक इसे खूबसूरत बनाता है. पहनने में काफी आरामदायक है. साथ ही फैशनबल लुक भी देता है. इसे मैचिंग वेस्टर्न वेयर के साथ पहना जा सकता है. बाजार में इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 9:01 PM

इन दिनों युवतियों व कॉलेज गोइंग गर्ल्स में पंकी स्लीपर का क्रेज देखा जा रहा है. कलरफुल पंकी स्लीपर फैशन ट्रेंड में है. इसका फ्लोरल लुक इसे खूबसूरत बनाता है. पहनने में काफी आरामदायक है. साथ ही फैशनबल लुक भी देता है. इसे मैचिंग वेस्टर्न वेयर के साथ पहना जा सकता है. बाजार में इस तरह का कलेक्शन 150 रुपये से लेकर 2500 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. बाजार में इंपोर्टेड पंकी स्लीपर का काफी कलेक्शन उपलब्ध है. कीमत : 150 से 2500 रुपयेखासियत : फ्लोरल लुक

Next Article

Exit mobile version