डॉ महुआ ने किया प्रचार
रांची. झामुमो रांची के प्रत्याशी डॉ महुआ मांझी ने आज गाढ़ाटोली हरिजन टोला में सभा की, जिसमें भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. वहीं चुटिया स्थित मुकचुन टोली में नारी शक्ति महिला समिति के लोगों ने डॉ माझी का स्वागत किया. संत रविदास सभा समर्थन का वादा किया. इस अवसर पर लालजी रमण, देवाशीष रामन, […]
रांची. झामुमो रांची के प्रत्याशी डॉ महुआ मांझी ने आज गाढ़ाटोली हरिजन टोला में सभा की, जिसमें भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. वहीं चुटिया स्थित मुकचुन टोली में नारी शक्ति महिला समिति के लोगों ने डॉ माझी का स्वागत किया. संत रविदास सभा समर्थन का वादा किया. इस अवसर पर लालजी रमण, देवाशीष रामन, वीरु साह, पप्पु सिंह, भाष्कर गोप, निताई विश्वास, मो. समीम, साजदा खातुन, रुक्साना हसीना, शबनम परवीन, सिम्मी परवीन, मो परवेज, बब्लू राम, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.