आक्रोशित महिलाएं पहुची बीआटी ओपी

संवाददाता,रांची नशा मुक्ति अभियान में लगी आक्रोशित महिलाएं दोपहर तीन बजे के करीब बीआइटी ओपी पहुंची. वे सभी थाना की मुंशी द्वारा कुछ अपशब्द कहे जाने से उत्तेजित थी. बाद में बीआटी ओपी प्रभारी आनंद किशोर ने महिलाओं को समझाया,तब जाकर मामला शांत हुआ. जानकारी के मुताबिक नशा मुक्ति अभियान में शामिल महिलाएं कुछ बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 11:01 PM

संवाददाता,रांची नशा मुक्ति अभियान में लगी आक्रोशित महिलाएं दोपहर तीन बजे के करीब बीआइटी ओपी पहुंची. वे सभी थाना की मुंशी द्वारा कुछ अपशब्द कहे जाने से उत्तेजित थी. बाद में बीआटी ओपी प्रभारी आनंद किशोर ने महिलाओं को समझाया,तब जाकर मामला शांत हुआ. जानकारी के मुताबिक नशा मुक्ति अभियान में शामिल महिलाएं कुछ बात को लेकर बीआइटी ओपी पहुंची थी. थाना की मुंशी ने उन्हें कुछ बोल दिया. जिसके कारण महिलाएं आक्रोशित हो गयी. बाद में आसपास की महिलाएं काफी संख्या में पहुंची और थाना के घेराव का प्रयास किया. थाना प्रभारी ने महिलाओं को बताया कि मुंशी ने जो बातें कही है,उसमें आपलोगों को कुछ गलतफहमी हो गयी.उसका उद्देश्य आप लोगों को ठेस पहुंचाना नहीं था. महिलाएं थाना प्रभारी की बात को समझ कर संतुष्ट हुई और थाना से लौटी.

Next Article

Exit mobile version