रांची: मतदाता जागरूकता को लेकर रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय व जिला स्वीप कोषांग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को चित्रंकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) जयंत कुमार मिश्र की देखरेख में प्रतियोगिता का आयोजन मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में किया गया. बच्चों को तीन वर्गो में बांटा गया था. विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मतदाता जागरूकता थीम पर काफी आकर्षक चित्रकारी कर लोगों का मन मोह लिया.
विजेताओं को उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने शिल्ड देकर पुरस्कृत किया. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. उपायुक्त श्री चौबे ने बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता व अभिभावक को मतदान के दिन वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे. इस अवसर पर डीइओ शिव चरण मरांडी, डीएसइ जयंत कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे.