सैप के अनुबंध विस्तार की मांग

रांची: स्पेशल ऑग्जिलियरी पुलिस (सैप) के अनुबंध विस्तार के लिए झारखंड एक्स सर्विस मैन वेलफेयर एसोसिएशन (जेसवा) एकजुट होने लगे हैं. इस संबंध में जेसवा की बैठक अध्यक्ष कर्नल बीएन दुबे की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जेसवा के कई पदाधिकारी उपस्थित हुए. बैठक में कहा गया कि सैप के अनुबंध की अवधि 31 मई 2015 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 12:26 AM

रांची: स्पेशल ऑग्जिलियरी पुलिस (सैप) के अनुबंध विस्तार के लिए झारखंड एक्स सर्विस मैन वेलफेयर एसोसिएशन (जेसवा) एकजुट होने लगे हैं. इस संबंध में जेसवा की बैठक अध्यक्ष कर्नल बीएन दुबे की अध्यक्षता में हुई.

जिसमें जेसवा के कई पदाधिकारी उपस्थित हुए. बैठक में कहा गया कि सैप के अनुबंध की अवधि 31 मई 2015 को समाप्त हो रही है. लेकिन झारखंड सरकार ने अवधि विस्तार करने के बजाय इनकी सेवा समाप्ति का निर्णय लिया है.

इसके लिए जेसवा ने झारखंड सरकार के उपसचिव शेखर जमुआर को लिखा पत्र का हवाला दिया है, जिसमें जेसवा ने सैप के दो बटालियन की स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय की बात बतायी है. इस संबंध में जेसवा के अध्यक्ष कर्नल बीएन दुबे का कहना है कि सैप के एक बटालियन में 1482 स्वीकृत पद हैं. इस प्रकार दो बटालियनों में कुल 2964 विभिन्न श्रेणी के पद हैं. सैप को विधि व्यवस्था संधारण, नक्सल विरोधी गतिविधि, औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व प्रशिक्षण संस्थानों में किये सराहनीय कार्य तथा अन्य कार्यो और सुरक्षा के अन्य दायित्ववाले कामों में लगाया जाता है.

जेसवा अध्यक्ष कर्नल बीएन दुबे ने कहा बिहार,ओड़िशा व छत्तीसगढ़ में भारत सरकार के नियम के तहत सैप को लगाया गया है. समय-समय पर उनका अवधि विस्तार भी किया जाता है. लेकिन झारखंड सरकार सैप के प्रति उदासीन है. जेसवा ने झारखंड के सरकार से सैप के अवधि विस्तार की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version