आयोग ने पलामू डीसी से मांगी रिपोर्ट

रांची: चुनाव आयोग ने पलामू के हुसैनाबाद से बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता की हरिहरगंज की नुक्कड़ सभा में पैसे बांटने की खबर पर संज्ञान लिया है. आयोग ने पलामू के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 12:41 AM

रांची: चुनाव आयोग ने पलामू के हुसैनाबाद से बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता की हरिहरगंज की नुक्कड़ सभा में पैसे बांटने की खबर पर संज्ञान लिया है. आयोग ने पलामू के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया : जिला प्रशासन ने निश्चित रूप से सभा की वीडियो रिकॉर्डिग करायी होगी. इसके आधार पर सोमवार तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है. मामला सही पाया गया, तो एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. चुनाव आयोग को भी मामले की जानकारी दी गयी है.

प्रत्याशी ने कहा : पैसे बांटे नहीं, लोगों से मदद ले रहे थे

रांची. हुसैनाबाद से बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा है कि वह हरिहरगंज की चुनावी सभा में पैसे बांट नहीं रहे थे, बल्कि चुनाव लड़ने के लिए लोग उन्हें आर्थिक मदद कर रहे थे. प्रभात खबर के 23 नवंबर के अंक में छपी तसवीर को लेकर बसपा के चुनाव अभिकर्ता ने राजदेव प्रसाद मेहता ने पक्ष रखा है. तसवीर में शिवपूजन मेहता को सभा में पैसे बंटाने की बात लिखे जाने का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि 20 नवंबर को हरिहरगंज बाजार में सभा आयोजित की गयी थी. इसका उद्देश्य शिवपूजन मेहता को आर्थिक मदद करना था. हजारों की भीड़ ने अपनी-अपनी हैसियत के अनुरूप आर्थिक मदद की. पर अखबार में बताया गया कि प्रत्याशी लोगों को पैसे बांट रहे थे, जो गलत है.

Next Article

Exit mobile version