पणजी. फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ‘और देवदास’ फिल्म के आखिरी हिस्से की शूटिंग अगले माह से दिल्ली में करेंगे. प्रख्यात लेखक शरतचंद्र चटट्टोपाध्याय के उपन्यास पर बन रही इस फिल्म के 80 फीसदी हिस्से की शूटिंग लखनऊ में हो चुकी है. ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ के निर्माता सुधीर मिश्रा ने बताया कि यह फिल्म अगले साल के मध्य तक रिलीज होने की संभावना है.एनएफडीसी के फिल्म बाजार से अलग सुधीर ने बताया ‘हमने राजनीतिक रूप से सर्वाधिक सक्रिय उत्तर प्रदेश में फिल्म की शूटिंग की है. मेरी करीब 80 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है. आखिरी 20 फीसदी हिस्से की शूटिंग मैं अगले माह से दिल्ली में करूंगा.’ फिल्म में देवदास की मुख्य भूमिका महेश भट्ट के पुत्र राहुल निभा रहे हैं. पूर्व में शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के इस उपन्यास पर जब बिमल राय और फिर संजय लीला भंसाली ने फिल्म बनायी तो यह भूमिका क्रमश: दिलीप कुमार, शाहरुख खान ने निभायी थी. हाल ही में इस उपन्यास पर बनी अनुराग कश्यप की फिल्म में देवदास का किरदार अभय देओल ने निभाया था.
‘और देवदास’ के आखिरी शूटिंग दिल्ली में
पणजी. फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ‘और देवदास’ फिल्म के आखिरी हिस्से की शूटिंग अगले माह से दिल्ली में करेंगे. प्रख्यात लेखक शरतचंद्र चटट्टोपाध्याय के उपन्यास पर बन रही इस फिल्म के 80 फीसदी हिस्से की शूटिंग लखनऊ में हो चुकी है. ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ के निर्माता सुधीर मिश्रा ने बताया कि यह फिल्म अगले साल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement